छपरा, जून 21 -- छपरा, हमारे संवाददाता । जिले में तेजी से साइबर अपराध के मामले बढे़ हैं । बैंक कर्मी भी शिकार हो रहे हैं । पिछले साल के आंकड़े पर ध्यान दें तो साइबर थाने में ठगी के 400 मामले दर्ज किए गए और 37 लोगों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने 55 लाख रुपए पिछले साल बरामद किया और कोर्ट से आदेश के बाद शिकार हुए लोगों को वापस किया गया। अगर वर्ष 2025 के जनवरी से लेकर मई तक के आंकड़ों पर ध्यान दें तो अब तक ठगी के 188 मामले साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं। 40 लाख रुपए वसूल किये गये हैं। साइबर थाने की पुलिस 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, साइबर ठगी के मामलों में आरोपित कभी-कभी पकड़े जाते हैं पर ठगी की गई राशि जल्दी नहीं मिलती है क्योंकि ठग कई अकाउंट में ठगी के पैसे डाल देते हैं। पैसा वसूली करने में काफी परेशानी होती है।...