सिमडेगा, मई 22 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में तेजी से बदल रहे मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखना शुरु हो गया है। इन दिनों मौसमी बीमारी के प्रकोप में वृद्धि देखी जा रही है। सदर अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 के बीच मरीज पहुंच रहे है। जिसमें अधिकांश सर्दी,जुकाम, सिर दर्द और बुखार रोग से पीड़ित नजर आ रहे हैं। वहीं मच्छरों के बढ़े प्रकोप ने मलेरिया की भी आशंका उत्पन्न कर दी है। बढ़ी बीमारियों के प्रकोप के कारण अस्पतालों में मरीजों की सख्ंया बढी़ है। सरकारी अस्पतालों में जहां सुबह से लेकर शाम तक मरीजों का आना जाना जारी है। पर्याप्त मात्रा में है जीवन रक्षक दवाएं: डीएस डीएस डा राजेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घो...