नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबर लॉ, साइबर क्राइम एंड साइबर सिक्योरिटी (आईसीसीसी-2025) में साइबर कानून, एआई गवर्नेंस और डिजिटल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम-चुनौतियां और अवसर' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में विशेषज्ञों ने एआई, साइबर सुरक्षा और कानून से जुड़े विषयों पर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एआई आधारित साइबर अपराध और स्वचालित खतरे, पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी और डिजिटल एन्क्रिप्शन, एआई युग में डाटा गोपनीयता, अंतरराष्ट्रीय साइबर मानक और वैश्विक सहयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि तेजी से बदलती तकनीक के दौर में डीपफेक और सिंथेटिक मीडिया बड़े खतरे के रूप में उभर रहे हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण डिजिटल ढांचे की सुर...