देवरिया, फरवरी 27 -- देवरिया, निज संवाददाता।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग को 50 नई एएनएम और 33 लैब टेक्नीशियन मिले हैं। इनके अभिलेखों की जांच पूरी कर इनकी तैनाती दे दी गई है। इनकी तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। उक्त बातें सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 50 एएनएम, 33 लैब टेक्नीशियन की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 428 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं। जिसमें 245 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आरोग्य मंदिर में उच्चीकृत किया गया है। इनके माध्यम से जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि 111 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संचालित...