संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव और बदली युक्त मौसम में वायरल फीवर के मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक छोटे बच्चे आ रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे इस बीमारी की चपेट में अधिक हा रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 45 बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं जो अधिकतर सर्दी जुकाम, बुखार से पीड़ित हैं। बारिश का मौसम संक्रामक बीमारियों के लिए जाना जाता है। बारिश का उत्तरार्ध शुरू हो चुका है। फिर भी लगातार बदली छाई हुई है। दिन में तेज धूप और रात में तापमान की कमी की वजह से वायरल जनित बीमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. डीपी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के मौसम में वायरल फीवर तेजी से फैलता है। छोटे बच्चों में र...