नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत वाला AI टूल काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। अभी तक 5 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग इस टूल पर इंगेज हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। अभी तक तमाम बड़ी कंपनियां अपने AI टूल लॉन्च कर चुकी हैं और उन्हें पॉपुलर बनाने के लिए तमाम तरह की तरकीबें अपना रही हैं। मेटा एआई (MetaAI) और गूगल (Google) ने तमाम तरह के चैट बॉट शुरू कर दिए हैं जो आपको अलग-अलग तरह के मामलों में मदद करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत वाला टूल भी कुछ इसी तरह का है।कैसे काम करता है AI चैटबॉट? किसी भी AI चैटबॉट को पहले उसकी थीम और बनावट के लिहाज से खूब सारा डाटा फीड करवाया जाता है। फिर इसी डाटा को आपस में जोड़कर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आपको कमांड के मुताबिक नतीजे देता है। सुशांत सिंह राजपूत वाला AI टूल भी इसी तर...