उरई, मई 10 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद में 12 हजार घरों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य है। अब तक 663 सूर्य घरों में में नेट मीटरिंग का कार्य पूर्ण हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ,डीपीआरओ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,समस्त उपजिलाधिकारी एवं पीओ नेडा को व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी ग्राम प्रधानों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक कर पीएम सूर्यघर का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत वार ग्राम प्रधान के माध्यम से...