नई दिल्ली, जुलाई 10 -- पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को लेकर नई चिंताएं हैं। खबरें हैं कि बर्फ से प्राकृतिक रूप से तैयार होने वाली पवित्र शिवलिंग तेजी से पिघल रही है, जिसके चलते तीर्थयात्रियों में जल्दी जल्दी दर्शन करने की होड़ मची है। हालांकि, आंकड़े बता रहे हैं कि अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। तेजी से पिघलने की बात ने तीर्थयात्रियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी को हैरान किया है। खास बात है कि कश्मीर घाटी भयंकर लू का सामना कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अब उन्होंने अनुमान लगाना बंद कर दिया है कि शिवलिंग कब तक बने रहेंगे। एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'हर साल शिवलिंग तेजी से पिघलता है।' उन्होंने कहा, 'सालो...