अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में लगे कर्मियों के लिए एक अत्याधुनिक आवासीय भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के तहत 150 कमरों वाला भवन, ट्रांजिट हॉस्टल, मेस, स्टोर और मल्टीपर्पज हॉल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुसार प्रगति पर है। परियोजना को 14 अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में भवन का स्ट्रक्चरल कार्य पूरा हो चुका है और प्लास्टर, पेंटिंग व अन्य फिनिशिंग कार्य तेजी से चल रहे हैं। यह परियोजना अयोध्या में सुरक्षा कर्मियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पहले कर्मियों को आवास के लिए अन्य स्थानों पर निर्भर...