बाराबंकी, जुलाई 9 -- रामनगर। सरयू नदी के घटने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। नदी का जलस्तर मंगलवार को 105.090 सेमी पर आ गया जो खतरे से करीब एक मीटर दूर है। बाढ़ पीड़ितों व अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जहां कटान हो रही थी वह बंद हो गई। सरयू का जल स्तर बीते एक सप्ताह मे दो बार बढ़ा और 105.780 तक आकर लौट गया। नदी के किनारे बसे गांवों के चारो ओर पानी आया, लेकिन तेजी से लौट गया। बस नाले व रास्तो तथा गहरे स्थानों पर अभी पानी भरा है। सीतापुर में तीन बनी ठोकरों की वजह से भी पानी हेतमापुर के पास बांध नहीं पंहुचा। जबकि पिछले साल इसी जल स्तर पर बांध के किनारे पानी भरा हुआ था। इस बार कई किसानो ने धान भी लगा दिया है कि यदि पानी नही आया तो बच जाएगा। उधर रामनगर के सरयू पुल के नीचे नदी तेज आवाज में बह रही है व किनारो पर कहीं काट भी रही है। अभी ब्लॉक रा...