रांची, जून 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के मोरहाबादी मैदान इलाके में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पोल को क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोरहाबादी टीओपी के एएसआई विकास कुमार सिंह के बयान पर कार चालक विशांत कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है। एएसआई विकास की ओर से लालपुर थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार को कार चालक विशांत कुमार ने अपनी चार पहिया वाहन से तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क के समीप में स्थित एक बिजली के खंबे में जोरदार टक्कर मार दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय वहां पर काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वाक कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...