संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए पशुओं को तेजी से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। बारिश के मौसम में होने वाली इस बीमारी से बचाने के लिए सौ से अधिक टीमें गांव-गांव जाकर पशुओं को टीका लगा रही हैं। नदी के तलहटी वाले गांवों में प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। खुरपका मुंहपका रोग गोवंशीय और महिष वंशीय पशुओं को यह बीमारी होती है। इस बीमारी में पशुओं की मौत तो कम होती हैं, लेकिन पशु इतना कमजोर हो जाता है कि उसे सुधने में लंबा समय लगता है। जल भराव वाले क्षेत्रों में इस बीमारी के होने की अधिक आशंका होती है। यही कारण है कि जल भराव वाले क्षेत्रों में तेजी के साथ प्रतिरक्षित किया जा रहा है। जिले में पशुओं को प्रतिरक्षित करने के लिए दो लाख पांच हजार का लक्ष्य तय किया गया है...