जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला पेंशनर समाज की बैठक गांधी पुस्तकालय में पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा की जीत पर सभी पेंशनर ने बधाई दी एवं अरवल के तेजी से विकास कराने का काम करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 नवंबर को कुरथा प्रखंड में प्रखंड कमेटी का बैठक कराया जाएगा एवं 7 दिसंबर को अरवल जिले के नए पेंशनर समाज के जिला कमेटी का गठन के लिए चुनाव कराने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पेंशनर के विभिन्न समस्या निष्पादन पर भी चर्चा की गयी। बैठक के कोई भी समस्या होता है तो पेंशनर कमेटी के समक्ष रखें ताकि समय रहते पेंशनर के सभी समस्या संबंधित पदाधिकारी से मिलकर निष्पादन कराया जा सके। पेंशनर जिला इकाई का मुख्य उद्देश्य है कि पेंश...