रोहतास, अगस्त 4 -- बिहार में सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। रोहतास जिले से सामने आए इस वीडियो को देख आप सिहर उठेंगे। यहां एक तेज रफ्तार ने कार ने जबरदस्त कहर बरपाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो काराकाट थाना इलाके में एक स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर बेलगाम स्पीड से आती है। इसके बाद वो कुछ लोगों को कुचलते हुए हवा में उछलकर गड्ढे में जा गिरती है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में चार साल का एक बच्चा भी है। दरअसल थार सबसे पहले महिला को ही तेज रफ्तार के साथ ठोकर मारती है उसके बाद सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए गड्ढे में जा गिरती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 3 अगस्त 2025 का है। हालांकि, लाइव ह...