नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- भारत में अकसर धर्मांतरण को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन प्यू रिसर्च सर्वे के अनुसार दुनिया भर में धर्म परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है। सर्वे में जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार धर्म परिवर्तन करके किसी और मजहब या फिर नास्तिकता में यकीन करने वाले लोगों का आंकड़ा सबसे ज्यादा ईसाइयत और दूसरे नंबर पर बौद्ध मत में है। बौद्ध बहुल देश दक्षिण कोरिया में तो धर्म के प्रति आस्था लगातार कम हो रही है। सर्वे में जानकारी आई है कि साउथ कोरिया में करीब 50 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो वयस्क होने पर अपने उस धर्म से ही नाता तोड़ लेते हैं, जिसमें उनका जन्म हुआ होता है। इस मामले में हिंदू और मुसलमानों की स्थिति बेहतर है और उनका प्रतिशत बेहद कम है। प्यू रिसर्च के अनुसार भारत, बांग्लादेश में हिंदुओं का धर्मांतरण ना के समान है। यह सर्वे 36 देशों के 80,...