कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 25 - शहर की मंडी समिति में बने खरीद केंद्र पर रखा धान कन्नौज। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में 1 नवंबर से धान खरीद केंद्र खोल दिए गए हैं, लेकिन स्थिति यह है कि शुरूआती दिनों से लेकर अब तक अधिकांश केंद्रों पर किसान नहीं पहुंच रहे। केंद्र खुले हैं, कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहता है। प्रशासन भले ही समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर बड़े दावे कर रहा हो, मगर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर दिखा रही है। 16 नवंबर तक मात्र 75 किसानों से 479.12 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।जिले में कुल 22 खरीद केंद्र संचालित किए गए हैं, जिनमें खाद्य विभाग के 16, पीसीएफ के 5 और एफसीआई का एक केंद्र शामिल है। इसके बावजूद धान खरीद की रफ्तार बेहद धीमी है। जिले को दिए गए 30 हजार मीट्रिक टन धान खरीद के लक्ष्य के सामने मौजू...