गोपालगंज, जुलाई 10 -- आठ माह से पटना पीएमसीएच में चल रहा था इलाज, दोनों आंखें थीं क्षतिग्रस्त पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा था न्यायिक हिरासत में गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाने के दुखहरण गांव निवासी तेजाब हमले के शिकार रामेश्वर सिंह (60) की बुधवार रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। वह पिछले आठ महीनों से गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण इलाजरत थे। घटना 17 अक्टूबर 2024 की रात की है। रामेश्वर सिंह अपने दरवाजे पर सो रहे थे। उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर उनके ऊपर तेजाब उड़ेल दिया और फरार हो गए। हमले में उनकी दोनों आंखें और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पहले सदर अस्पताल और फिर पटना पीएमसीएच में उनका इलाज चला। हाल ही में उन्हें घर लाया गया था। लेकिन, बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर प...