संभल, सितम्बर 25 -- स्कूल से लौटते समय निजी स्कूल की शिक्षिका पर मंगलवार दोपहर तेजाब फेंक दिया था। वारदात के दूसरे दिन बुधवार को निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर पीड़िता को एम्स दिल्ली रेफर कर दिया। वहीं, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की तीन टीमें और सर्विलांस टीम आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी हैं। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती निजी स्कूल की शिक्षिका मंगलवार दोपहर घर लौट रही थी। गांव के तालाब के पास स्कूटी सवार युवक ने शिक्षिका पर तेजाब फेंक दिया था। जिससे शिक्षिका का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। बुधवार को हालत बिगड़ने पर शिक्षिका को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई हैं। सर्विलांस टीम को भी इस कार्य में लगाया है। एसिड अटैक पीड़ित शिक्षिका के परिजन निजी खर्च पर इला...