मुजफ्फर नगर, मई 11 -- नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर संचालित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव हो गया है। जहरीली गैस के रिसाव के कारण वहां के स्थानीय लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। चार महिलाओं का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गए। बुढ़ाना मोड़ पर अंकुर फर्टिलाइजर के नाम से एक फैक्ट्री है, जिसमें तेजाब व गंधक बनाने का कार्य किया जाता है। रविवार को फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई लीकेज शाम छह बजे तक बड़ा रूप लेने लगी। इस दौरान आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। जहरीली गैस के रिसाव के कारण आसपास के लोगों के सामने दम घुटने, चक्कर आने व सांस लेने में परेशानी होने लगी। 12 से अधिक लोगों के साम...