मऊ, मई 3 -- घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बैंक से घर वापस लौटते समय नकाबपोश बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा 27 वर्षीय युवती के ऊपर तेजाब फेंकने के मामले में पीड़िता की मां ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। उधर गंभीर हालत में झुलसी युवती को आजमगढ़ से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। युवती की 27 मई को शादी तय थी, मामले में प्रथम दृष्टयता पुलिस प्रेम प्रसंग को एंगल मानकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 27 वर्षीय युवती गुरूवार की दोपहर लगभग 1.40 बजे से साइकिल पर सवार होकर बैंक से पैसा निकालकर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात नकाबपोश युवक पीछे से तेजाब स...