नोएडा, जनवरी 5 -- नोएडा। ग्वालियर की तेजाब पीड़िता तराना की इलाज के दौरान मौत के बाद छांव फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सेक्टर-21 के स्टेडियम में कैंडल मार्च निकालकर उसको श्रद्धांजलि दी गई। फाउंडेशन की ट्रस्टी और स्वयं एसिड अटैक सर्वाईवर अंशु ने कहा कि एसिड अटैक केवल एक हिंसक घटना नहीं, बल्कि लंबे समय तक चलने वाला शारीरिक और मानसिक दर्द है। संस्था ने मांग की कि ऐसे मामलों में तेजी से इलाज की व्यवस्था, विशेष बर्न केयर सुविधा और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में पीड़ितों की जान बचाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...