मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मीनापुर। रघई में रविवार को विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शिविर लगाकर तेजाब पीड़ितों को कानूनी सहायता की जानकारी दी। अधिवक्ता प्रियंका कुमारी और पारा विधिक स्वयंसेवक शंकर कुमार ठाकुर ने बताया कि तेजाब हमले से पीड़ितों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के साथ मुआवजा देने का प्रावधान है। तेजाब हमले से पीड़ित का इलाज करने से कोई भी अस्पताल मना नहीं कर सकता है। इस मौके पर सरंपच रामजीवन पंडित, पूर्व मुखिया रामएकबाल गुप्ता शकुंतला देवी, उपसरपंच कैलाश सहनी और पैक्स अध्यक्ष देवकीलाल सहनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...