बोकारो, दिसम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। तेजाब पीड़िता सपना देवी मंगलवार को मुआवजा व स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर जनता दरबार में उपायुक्त से फरियाद की। इस पीड़िता की स्थिति को देखते हुए 2016 में पूर्व उपायुक्त के आदेश पर फुसरो नगर परिषद में अनुबंध पर सहायक के पद पर नियुक्त किया गया था। पीडि़ता सपना अनुबंध को स्थायी नियुक्त की मांग के लिए करीब नौ साल से जिला प्रशासन का चक्कर लगाते आ रही है। लेकिन इस पर अभी तक किसी अधिकारी ने सकारात्मक पहल नहीं किया। नतीजा यह है कि वह आज भी अनुबंध पर कार्यरत है। उन्हें अब भय सता रहा है कि अगर नौकरी छूट गयी तो जिंदगी बदतार हो जाएगी, वैसे भी जिंदगी बहुत कष्टकारी है, गले में फाइप के सहारे तरल पदार्थ पीकर जीवन गुजारती है। हाल में गले में डालने वाला पाईप भी टूट गया है जो बाजार में उपलब्ध नहीं है। पीड़िता सपना...