लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव इलाके में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का पीछा कर उसका पति प्रताड़ित करता है। आरोप है कि शिक्षिका को उसका पति गालियां देते हुए तेजाब फेंक कर जला देने की धमकी देता है। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी ज्योति सिंह निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। ज्योति का आरोप है कि उनके पति गौरव सिंह हमेशा शराब के नशे में रहते हैं। नशे में धुत गौरव उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। स्कूल जाते समय पति ने पीछा कर रास्ते में रोक लिया। धमकी दी, कि तेजाब फेंक चेहरा खराब देंगे। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने कई बार कमरे के बाहर पहुंच दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...