बदायूं, अगस्त 18 -- दबतोरी रोड स्थित बगिया के पास जमीन खरीदने पहुंचे युवक पर हुए मारपीट व तेजाब फेंकने के मामले में बिसौली कोतवाली कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर मारपीट, तेजाब से हमला और जातिसूचक गालियां देने तक के गंभीर आरोप लगे हैं। बिसौली कोतवाली के कोर्ट गांव के रहने वाले हेम सिंह पुत्र महावीर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र कहा कि 18 जुलाई की सुबह वह प्लाट खरीदने पहुंचा था, तभी दबंगों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने बोतल से तेजाब फेंक दिया जिससे उसकी कमर और कपड़े झुलस गए। शोर मचने पर गांव के लोग मौके पर पहुँचे तो हमलावर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मेडिकल करा...