सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एनएच 730 बढ़नी-ढेबरुआ मार्ग पर स्थित सेवरा गांव के पास बुधवार सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार चारपहिया वाहन की चपेट में आने से 47 वर्षीय दुलारमती पत्नी विनोद चौधरी निवासी सेवरा थाना ढेबरुआ की मौत हो गई। वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। महिला अमन चौराहा से दवा लेकर अपने घर लौट रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ढेबरुआ थाना प्रभारी नारायन लाल श्रीवास्तव ने बताया की घटना की जानकारी नहीं है। पता करते हैं। अगर परिजन द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...