गंगापार, दिसम्बर 3 -- करछना थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे ने पूरे डांडो गांव को गमगीन कर दिया। नहर पटरी पर साइकिल से लौट रहे बुजुर्ग किसान को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडो नहर के पास मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर शाम साइकिल से नहर की पटरी पकड़कर अपने घर जा रहे डांडो गांव निवासी 65 वर्षीय ठाकुर प्रसाद पटेल पुत्र स्वर्गीय संतलाल को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गहरी चोट आने से हालत नाज़ुक हो गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में अस्पता...