फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- कायमगंज, संवाददाता दिल्ली रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में बाइकसवार सिकंदरपुर कोला गांव के कोटेदार अतुल राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दूसरी बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, अतुल राजपूत नगर के दिल्ली रोड स्थित दमदमा गांव में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। दावत खाने के बाद जब वह अपनी बाइक से घर लौटने के लिए निकले, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अतुल सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद गेस्ट हाउस स्वामी मंगल गंगवार व अन्य लोगों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल अतुल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉ. जितेंद्र बहा...