बरेली, अगस्त 5 -- सेंथल, संवाददाता। तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो बाइकों पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों में एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा। जबकि दूसरे मृतक के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उन दोनों की मौत की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। कस्बा सेंथल के मोहल्ला फकीर हज्जाम निवासी मंजूरा सलमानी का बेटा मोहम्मद आजिम 18 वर्ष रविवार की रात कस्बे के ही मोहल्ला मस्जिद हम्दे अली निवासी अपने दोस्त फैजान पुत्र निशात अख्तर के साथ बाइक से हाफिजगंज जा रहे था। लाड़पुर उस्मानपुर गांव के जीशान अली 25 पुत्र लियाकत अपने भाई दानिश के साथ बाइक से लभेड़ागांव में स्...