देवघर, अगस्त 17 -- देवघर। नगर के रांगा मोड़ के पास मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन चालक ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर भुरभुरा मोड़, कालिका बिहार निवासी अधिवक्ता ने थाना में वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में वाहन पंजीकरण संख्या जेएच-15-ए-डी-1914 के चालक पर लापरवाही, तेज रफ्तार और गलत दिशा से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को अपराह्न करीब 4:30 से 5 बजे के बीच अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या- जेएच-15-जी-2730 से सिविल कोर्ट से घर लौट रहे थे। जैसे ही रांगा मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से अत्यधिक माल लदे पिकअप वाहन तेज़ रफ्तार में आया और सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ...