मेरठ, अक्टूबर 11 -- किठौर। क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर कर दिया। शाहजमाल निवासी 30 वर्षीय वसीम पुत्र यूसुफ हार्ट का मरीज है। वह इलाज के लिए मेरठ गया था। शुक्रवार को वापस लौटते समय मेरठ-गढ़ रोड स्थित आरके कॉलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को किठौर अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत नाजुक होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि कार चालक आशु पुत्र राजेश निवासी छोटा मवाना को हिरासत में लिया गया है। वह अपनी ससुराल ग्राम शोल्दा जा रहा था। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...