मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- नगर में तिकोनिया बस स्टैंड के निकट काशीपुर- मुरादाबाद हाईवे पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड सवार वृद्ध दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मोपेड पर सवार महिला पहिए के नीचे आने से कुचल गई, वहीं पति छिटक कर दूर खड़ंजे पर जा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। जनपद रामपुर के थाना मसवासी क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी जलीस अहमद (68) अपनी पत्नी खैरुल निशा (65) के साथ शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे मोपेड से ठाकुरद्वारा स्थित अपने मकान पर लौट रहे थे। बताया जाता है कि नगर के तिकोनिया पार्क से लेकर काशीपुर चुंगी तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके कारण मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक और जाम की स्थिति बनी हुई है। इसी दौरान धोबियान मस...