उरई, अप्रैल 30 -- कोंच। संवाददाता कैलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम मंगरा गांव समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछल कर सड़क पर लहुलुहान हालत में गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। मंगलवार रात को पहाड़गांव रोड पर कैलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम मंगरा गांव समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार बब्लू निवासी मालवीय नगर कोंच को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार लहूलुहान हो सड़क पर गिरा। राहगीरों ने कैलिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार पुलिस को लेकर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलावस्था में सड़क पर पड़े बबलू को सीएचसी भेजा। पुलिस ने घायल के घरवालों को भी सूचना दी। सूचना पर घा...