मुरादाबाद, जुलाई 11 -- मुरादाबाद रामपुर नेशनल हाईवे स्थित साईं ढाबे के करीब तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पर पुलिस लिखा है और फ्रंट शीशे पर पुलिस का स्टीकर भी लगा है। घायलों को मूंढापांडे पुलिस ने रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार सवार दिल्ली से बरेली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों की पहचान हरीश, करिश्मा निवासी महौली सोनीपत सेक्टर 12 के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...