प्रयागराज, मई 30 -- यूपी में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है। इस बार प्रयागराज के भीरपुर और मेजा रोड रेलवे स्टेशन के बीच अराजक तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया था। रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े बोल्डर रख दिया था। हालांकि गनीमत यही रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उधर मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात प्रयागराज के भीरपुर और मेजा रोड स्टेशन के बीच 12309/12310 तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस गुजर रही थी। इस दौरान पलाने के नीयत से किसी ने डाउन ट्रैक पर बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए। हालांकि समय रहते लोको पालयट ने बोल्डर देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक दिया। इसके बाद इसकी जानकारी रेलवे अफसरों को ...