हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 8 से 17 नवंबर तक आयोजित कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने कांस्य पदक जीता। तेजस अब उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय शतरंज पदक विजेता बन गए हैं। क्लासिकल फॉर्मेट के 9 राउंड में तेजस ने 5.5 अंक हासिल किए और अपनी फिडे स्टैंडर्ड रेटिंग में 42 पॉइंट की शानदार बढ़ोतरी की। अंतिम राउंड में मिली हार के बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। ब्लिट्ज इवेंट में तेजस ने कमाल कर दिखाया। अंडर-8 आयु वर्ग में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता और अपनी ब्लिट्ज रेटिंग में 48 पॉइंट की बढ़त दर्ज की। तेज रफ्तार वाले इस फॉर्मेट में तेजस की रणनीति और दिमागी तेजी ने सभी को प्रभावित किया। 9 दिन चले इस कड़े टूर्नामेंट में...