नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Defence Stock: सोमवार की सुबह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह तेजस फाइटर जेट (Tejas fighter jet Crash) क्रैश है। दुबई में एयरशो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के द्वारा बनाया गया तेजस फाइटर जेट क्रैश कर गया था। यह घटना एचएएल और डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा झटका है।8% टूटा शेयर बीएसई में आज सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4205 रुपये के लेवल पर खुला। यह बीते 10 हफ्तों में कंपनी के शेयरों का सबसे न्यूनतम स्तर है। बता दें, ओपनिंग के बाद एचएएल के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। लेकिन वह नाकाफी थी। यह भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया HAL बनेगा यह धाकड़ स्ट...