हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को रिजर्व डे के दिन लक्ष्य एकेडमी ए और बी टीम के मध्य एक मैच आयोजित किया गया। जिसमें लक्ष्य एकेडमी ए के बल्लेबाज तेजस कश्यप की जुझारू पारी से टीम को जीत हासिल हुई। शानदार पारी खेलने पर उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। डीआरबी के मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आर के अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। गुरुवार को रिजर्व डे होने पर जूनियर टीमों के मध्य मैच आयोजित किया गया। जिसमें लक्ष्य एकेडमी ए की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाएं। सौर्य ने 43 व तेजस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। लक्ष्य एकेडमी की बी टीम निर्धारित ओवर में 190 रन ही बना सकी। मैच के दौरान राजू राना,राहुल कुमार,सौरव चंद...