नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- एचएएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट डीके सुनील ने दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा करार दिया। उन्होंने बताया कि इसका सुरक्षा रिकॉर्ड दुनिया में सबसे बेहतरीन है। सुनील ने स्पष्ट किया कि इस घटना से लड़ाकू विमान तेजस के भविष्य के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान तेजस एक शानदार लड़ाकू विमान है। एक सम्मेलन में रक्षा निर्यात पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि तेजस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस मंच से मैं यह घोषणा करता हूं कि यह एक शानदार लड़ाकू विमान है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से सुरक्षित है। साथ ही कहा कि इस हादसे का तेजस के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। एचएएल के चेयरमैन ने कहा कि जब कोई देश आगे बढ़ता है और अपनी खुद की तकनीक इ...