लखनऊ, सितम्बर 16 -- रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा में ट्रेनों में गंदगी की समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं। तेजस और अयोध्या एक्सप्रेस के यात्री काकरोचों से परेशान रहे तो अन्य ट्रेनों में शौचालयों की गंदगी की शिकातयों के बाद भी दूर न किए जाने से सफर करना मुश्किल हो गया। तेजस एक्सप्रेस की यात्री मेघना अठवानी ने रेलवे के एक्स पर की शिकायत में बताया कि सफाई व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस का टिकट लिया। जब वह सीट पर पहुंचीं तो कुछ देर के बाद ही वहां कॉकरोच नजर आया। क्लिनिंग स्टॉफ ने कहने पर स्प्रे तो कर दिया। बावजूद इसके समस्या दूर नहीं हुई। काकरोच सीट के पास घूमते रहे। ट्रेन नंबर 14206 अयोध्या एक्सप्रेस के कोच एस-आठ में यात्री मनोज सेठी ने रेल मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट शिकायत में बताया कि उनकी सीट के पास काकरोच दिखा तो...