लखनऊ, दिसम्बर 21 -- कोहरे में समय से या मात्र कुछ घंटों की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की चाह में सामान्य श्रेणी की ट्रेनों से चार गुना अधिक किराया देकर यात्रा करने वालों को भी राहत नहीं मिल रही है। वीआईपी ट्रेनों के टिकट लेने वाले सात-सात घंटी की देरी से पहुंच रहे हैं, जिससे उनके जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में वे अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। स्थिति यह है कि तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेन अपने निर्धारित समय रात के बजाय सुबह लखनऊ पहुंच रही है। यहां से जाने में भी वह छह घंटा से अधिक की देरी से रवाना हो रही है। कोहरे के कारण वीआईपी ट्रेनों सहित 30 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से रविवार को आईं। दिल्ली से आने वाली वीआईपी ट्रेन 82502 तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन पर पहुंचने का निर्धारित समय रात 10 बजे है। शनिवार को यह ट्रेन सात घंटा क...