लखनऊ, अक्टूबर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में कॉकरोच और गंदगी से यात्री परेशान रहे। रेलवे के एक्स पर शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी समस्या दूर नहीं हुई। ऐसा ही हाल राप्तीसागर एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्री का रहा। वह कॉकरोच और गंदी बेडशीट से परेशान रहे। ट्रेन नंबर 82501 से दिल्ली से लखनऊ तक की यात्रा कर रहे मयूर पांडेय ने रेल मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट में कहा कि तेजस में गंदगी है। कोच नंबर सी-6 में कॉकरोच घूम रहे हैं। कई बार छिड़काव किए जाने के बावजूद इनकी संख्या कम नहीं हो रही है। बोगी की खिड़की का शीशा भी गंदा है। ट्रेन नंबर 12512 गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस के यात्री हरीपंत ने एसी बोगी में कॉकरोचों की भरमार की शिकायत रेल मंत्रालय से कही है। कहा कि बोगी में हर तरफ कॉकरोच घूम रहे हैं।...