भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से बड़हरवा के बीच अभी तेजस एक्सप्रेस सहित दो सेमी हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। दो रेललाइन के बनने से कोसी-सीमांचल सहित उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए होने वाले माल ढुलाई में रेलवे का समय बचेगा। इस परियोजना से 27 प्रतिशत व्यावसायिक लाभ और 11 प्रतिशत वित्तीय लाभ का अनुमान है। अभी दो रेललाइन से ही सवारी और मालगाड़ी का संचालन किया जाता है। कई बार सवारी गाड़ियों के कारण मालगाड़ी और मालगाड़ी के पीछे सवारी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है। रेलवे के लिए यात्री और सामान दोनों को ही समय पर पहुंचाना होता है। रेलवे को इस परियोजना से प्रतिवर्ष करीब 500 करोड़ का वित्तीय लाभ और 1300 करोड़ का व्यावसायिक लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...