पटना, फरवरी 15 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव दसवें और अंतिम चरण का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 19 फरवरी को नालंदा से शुरू करेंगे। इस चरण में वे 20 फरवरी को नवादा और 21 फरवरी को पटना, पटना महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। शनिवार को यह जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहु के दिशा-निर्देश पर संबंधित संगठन जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मालूम हो कि तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि समस्तीपुर में 10 सितंबर 2024 को हुई थी। संवाद यात्रा का समापन पटना में 21 फरवरी को होगा। इस क्रम में तेजस्वी ने राज्यभर के सभी जिलों, महानगर एवं संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन ...