पटना, जून 16 -- महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने राजद नेता से कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए। यह भी कहा कि सीटों का चयन इस तरह किया जाए कि एक-एक सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में रहे और एनडीए के प्रत्याशी को पटखनी देने में सफल हो सके। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी दल गंभीर हैं। राजद, कांग्रेस, वीआईपी, भाकपा माले, भाकपा और माकपा को उनकी बेहतर और मजबूत उपस्थिति वाली सीटें दी जाएं, ताकि जीतकर राज्य में महागठबंधन की सरकार बने। इसके पहले रविवार को का...