हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव में वादों और घोषणाओं का सिलसिला जारी है। इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) तेजस्वी यादव के राष्ट3ीय जनता दल (आरजेडी) से एक कदम आगे निकल गई है। आप ने बिहार की सत्ता में आने पर महिलाओं को मैया सम्मान योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये देने का वादा कर दिया है। बता दें कि तेजस्वी पहले ही माई-बहिन योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई ने विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने महिलाओं के लिए मैया सम्मान योजना लाने का वादा किया। इसके तहत तीन हजार रुपये मासिक सहायता के अलावा 10 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन, रसोइया बहनों के लिए 12,000 रुपये वेतनमान और सरका...