भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने सोमवार को भागलपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार किया। कहा-वह मुख्यमंत्री की सेहत की चिंता छोड़ें, अपने पिता की सेहत के बारे में बताएं। मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत ने तो सामने आकर कहा है कि उनके पिता अभी बिल्कुल स्वस्थ हैं। मनीष वर्मा ने सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में जदयू से अलग हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को भी निशाने पर लिया। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अगर आरसीपी बिहार में अभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं तो कहीं न कहीं उनका भी योगदान है, क्योंकि 16 साल तक तो वह स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे। जब साथ थे तो ...