पटना, जुलाई 1 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। कहा कि सिर्फ समाजवाद का रट लगाने से कोई समाजवादी नहीं हो जाता है। समाजवादी होने के लिए जरूरी है विचार और व्यवहार में समाजवादी प्रवृत्ति का दिखना। पर, उनकी कोई विचारधारा नहीं है। श्री मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव समाजवादी नहीं, बाजारवादी हैं। तेजस्वी और उनके संग रहनेवाले लोगों ने राजनीति का बाजारीकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...