हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 13 -- मतदाता सूची पुनरीक्षण के मसले पर इंडिया गठबंधन ने जिला से लेकर प्रखंड और गांव स्तर तक लोगों को जमीनी हकीकत बताने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में गठबंधन के नेताओं की ऑनलाइन बैठक 14 जुलाई को होगी। इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव महागठबंधन के सभी जिलों के जिला समन्वय समिति के साथ जूम मीटिंग करेंगे। समिति के सचिव आलोक कुमार मेहता ने जारी पत्र में कहा है कि प्रत्येक जिले की जिला समन्वय समिति (सभी छह दलों के अध्यक्ष और सचिव) एक कमरे में बैठकर जूम के माध्यम से बैठक करेंगे। 11 बजे होने वाली इस बैठक के लिए नेताओं को अपने फोन में जूम एप डाउनलोड करने को कहा गया है। इस बैठक में जिन मसलों पर चर्चा होगी उसमें मतदाता गहन पुनरीक्षण, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तरीय समन्वय समिति गठित करने के साथ ही...