पटना, जुलाई 4 -- केंद्रीय मंत्री सह लोजपा आरवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें किसी पद का लालच नहीं है। डिप्टी सीएम पद के लिए भी कोई लालसा नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि उनकी पार्टी का कोई अनुभवी कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री बने। उन्होंने साफ कर दिया है वे सम्राट चौधरी या तेजस्वी यादव की भूमिका में नहीं रहना चाहते हैं। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार काफी अनुभवी नेता हैं। उनमें सीएम बनने की योग्यता और क्षमता मौजूद है। मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार को आगे ले जाने का अनुभव नीतीश कुमार के पास ही है। ऐसे में एनडीए में मुख्यमंत्री प...